Gold Silver

सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

बीकानेर। श्री कोलायत मुख्यालय पर पांच सूत्रीय मांगो को लेकर आज बीकानेर जिला कलेक्टर महोदय भगवती प्रसाद कलाल को कोलायत में सभी विभागों में आम जनता की कोई सुनवाई व कार्रवाई नही हो रही है जिसमे मुख्य मांग उपरला बास कोलायत के श्रवण सोनी की गुमसुदगी हुए लगभग 3 4 माह से लापता है । कोलायत मुख्य बाजार में आए दिन चोरियां हो रही है अस्पताल में जिस प्रकार से ट्रॉमा सेंटर घोषित किया है लेकिन उस प्रकार की व्यवस्था नही है बिजली विभाग में चाहे कृषि कनेक्शन हो चाहे घरेलू कनेक्शन हो विभाग द्वारा सही समय पर कनेक्शन नही हो रहे है और लापरवाही बरती जा रही है ओर सरकारी महाविद्यालय के नाम को परिवर्तन करके महर्षि कपिलमुनि महाविद्यालय किया जाए जिसको लेकर *आज कलेक्टर महोदय को सामाजिक कार्यकर्ता भागीरथ सिंह फोजी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष कन्हैयालाल उपाध्याय कोलायत सरपंच प्रत्याशी हीरालाल नायक नितेश शर्मा रविन्द्र बाजीगर विक्रम उपाध्याय भँवर लाल सैन डेह साथ मे रहे इसकी कार्रवाई समय थ्योरी नही की तो आगामी *17 अक्टूबर को उपखंड कार्यालय श्री कोलायत पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। स्थान :सार्वजनिक बस स्टैंड श्री कोलायत* जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Join Whatsapp 26