
स्कूल लेक्चरर्स एग्जाम – 2022 कल से , बीकानेर सहित जिला मुख्यालयों पर होगा एग्जाम, ख़ाली OMR शीट छोड़ने वालों पर रखी जाएगी नजर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन कल यानि 11 अक्टूबर से 21 अक्बूबर तक होंगे। 26 विभिन्न विषयों के कुल 6000 पदों के लिए यह परीक्षा होगी। अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर कोटा, उदयपुर, अलवर व श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है।
आयोग सचिव एचएल अटल के अनुसार, परीक्षा के दौरान खाली ओएमआर शीट छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कौनसे परीक्षार्थियों ने ओएमआर सीट पूरी खाली छोड़ी है। अगर ऐसा कहीं मिलता है तो वीक्षक ओएमआर शीट खाली छोड़ने का उल्लेख करते हुए हस्ताक्षर करेंगे। केंद्राधीक्षक ऐसे अभ्यर्थियों की सूची पृथक से तैयार कर आयोग को प्रेषित करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए ग्रुप-ए में 1 लाख 80 हजार, ग्रुप-बी व सी में 2 लाख, ग्रुप-डी में 200 तथा ग्रुप-ई में 5 हजार से अधिक कुल लगभग 6 लाख 19 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं।


