
दीपावाली के सीजन को देखते मिलावटखोर हुए सक्रिय, अब होगी उम्रक़ैद






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान सरकार दीपावाली के सीजन को देखते हुए मिलावट और नकली खाने-पीने की चीजों के खिलाफ बड़ा धरपकड़ अभियान चलाने जा रही है। मिलावटखोरों को कड़ी सजा दिलाने और उनके खिलाफ सख्त एक्शन के लिए राजस्थान सरकार ने गृह विभाग के तहत आईपीसी की धाराओं में संशोधन के लिए केंद्र सरकार सरकार को जरूरी प्रस्ताव भेज रखा है। जो लागू हुआ तो सख्ती से मिलावटखोरों से सरकार निपट सकेगी।
18 सितम्बर 2021 को राजस्थान विधानसभा से दी क्रिमिनल लॉज राजस्थान अमेंडमेंट बिल-2021 (दण्ड विधियां राजस्थान संशोधन विधेयक-2021) पास होने के बाद केंद्र को भेजा गया था। उसे जल्द पास करवाने के लिए राज्य सरकार केंद्र से फॉलो अप ले रही है। उम्मीद है जल्द यह संशोधन केंद्र से पास होगा, अमेंडमेंट केंद्र सरकार लागू करती है, तो यह मिलावटखोरी और नकली प्रोडक्ट्स बेचने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रोविजन करेगा।


