Gold Silver

अस्थाई पटाखों की दुकानों के आवंटन को लेकर व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

बीकानेर। दीपावली पर लगने वाली पटाखा की अस्थाई दुकान लगाने का विरोध शुुरु हो गया। जिसके चलते बीकानेर अस्थाई फायरवक्र्स एसोसिएशन के बैनर तले कलेक्टेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियोंने रोष जताया कि प्रशासन की ओर से एक मैदान में पटाखों की अस्थाई दुकाने गाने के निर्देश दिए जो न्यायोचित नहीं है। इससे अस्थाई पटाखा दुकानदारों का व्यापार प्रभावित होगा। कोरोना के कारण पिछलेदो साल से वैसे ही व्यापार चौपट हो रखा है और अब प्रशासन के इस फैसले से पटाखा व्यापारियों को आर्थिक मार झेलती पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अस्थाई व्यवसाई अपना माल का स्टॉक उस स्थान परनहीं रखते ऐसे में हादसे की संभावना कम रहती है लेकिन एक ही मैदान में अस्थाई दुकानेंक लगाने से माल भी एक ही जगह रखने से खतरा बढ़ जाएग।दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन के इस फैसले से दुकानदारों व जनता दोनों का नुकसान होगा, क्योंकि शहर में ऐसा कोई मौहल्ला नहीं जिसमें पटाखा की स्थाई दुकान ना हो। ऐसे में अस्थाई दुकानों को वहां से हटाकर दूर क्षेत्र में भेज दिया गया तो स्थाई दुकानदारों की चांदी हो जाएगी, लूट का खतरा भी बढ़ेगा। दूसरी ओर अस्थाई दुकानदारों की कमर टूटकर रह जाएगी। दुकानदारों ने बताया कि कोविड कॉल के बाद इस दीवाली पर परिवार की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने की उम्मीद जगी, परंतु प्रशासन के एक फैसले ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
संभागीय आयुक्त से मिले
बता दें कि इसी समस्या को लेकर अस्थाई दुकानदार आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर पंकज शर्मा से भी मिले। इससे पहले वे कलेक्टर से मिले थे। मगर दोनों ही जगह से निराशा हाथ लगी। अब अस्थाई दुकानदारों ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मिलने का निर्णय लिया है। दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन की तरफ से सकारात्मक मिला है, परंतु उनकी मांग पर सुनवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रशासन हमें एक मौका दें, हम शिकायत का मौका नहीं देंगे
दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन हमें एक बार अपने यथावत स्थान पर दुकानें लगाने का मौके दें, क्योंकि हादसे से निपटने की हर प्रकार की व्यवस्था माकूल रखेंगे। ऐसे में वे शिकायत का मौका नहीं देंगे।

Join Whatsapp 26