
सोने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट






जयपुर। त्योहारी सीजन शुरू होते ही सर्राफा बाजार में रौनक लौटने लगती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दामों में तेजी के कारण सर्राफा बाजार की यह चमक गायब हो गई थी। विदेशों में तेजी के कारण पिछले सप्ताहांत सोने-चांदी के दामों में जोरदार तेजी दर्ज की गई थी। लेकिन, एक बार फिर दामों में नरमी का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम 550 रुपए गिरकर 52,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। चांदी के दाम भी 1500 रुपए की गिरावट के साथ 61 हजार के नीचे 60,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए। जयपुर सर्राफा बाजार ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि दाम घटने से चांदी की खरीदारी में भी तेजी आएगी। पिछले दिनों चांदी के दामों में जोरदार उछाल देखा गया था। एक समय 63 हजार रुपए प्रतिकिलो तक बिकने वाली चांदी अब 60 हजार में मिल रही है। मित्तल ने बताया कि भाव कम होने से ग्राहकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है।
नहीं थम रहे गेहूं और आटे के दाम, सरकार के कड़े प्रयास भी विफल
24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं। इसमें किसी प्रकार की मिलावट नहीं होती है। इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है। 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं। वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है, 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है।


