
बीकानेर / बीस हजार रूपए नकद व एक पैकेट एमडी का बरामद, आरोपी तीन दिन पुलिस रिमांड पर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । गंगाशहर पुलिस ने नोखा निवासी एक युवक को सप्लाई के दौरान दबोचा है। आज नापासर पुलिस ने आरोपी कानपुरा मोहल्ला, नोखा निवासी 25 वर्षीय राकेश पुत्र पारसमल ब्राह्मण को कोर्ट में पेश किया । जहां कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया ।
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार आरोपी से बीस हजार रूपए नकद व एक पैकेट एमडी का बरामद हुआ है। पैकेट में 10 ग्राम एमडी बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी वाट्सएप कॉल के माध्यम से ऑर्डर लेता है। वह नोखा से गंगाशहर एमडी सप्लाई के लिए ही आया था। एक ग्राहक को 10 ग्राम एमडी बेच दी। जब्त हुए 20 हजार रूपए उसी के बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरे ग्राहक को एमडी सप्लाई करनी थी, इससे पहले ही वह पुलिस की पकड़ में आ गया।
बता दें कि बाजार में एमडी 3 हजार से 6 हजार रूपए तक बिकती है। जबकि राकेश द्वारा एमडी दो हजार रूपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेचा जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में की गई थी ।


