
जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण एवं समापन समारोह






बीकानेर। जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री आसिम मारकंडे चीफ इंजीनियर आईजीएनपी अध्यक्ष केएल कला संघ के चेयरमैन एवं विशेष अतिथि विजय सिंह चौहान रिटायर्ड कमांडेंट बीएसएफ के कर कमलों द्वारा बीकानेर टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल गांधीनगर में किया गया।
आयोजन सचिव सचिव अविनाश सिंह राठौड़ ने बताया इस प्रतियोगिता में 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया इसी के परिणाम के अनुसार राजस्थान टेबल टेनिस चैंपियनशिप अजमेर में टीम भेजी जाएगी। खचाखच भरे हॉल में विशेष आगंतुओ मैं विजय सिंह भाटी मदन सिंह राठौड़ श्वेता बांठिया रानू पारीक राजकोर भवानी सिंह मदन सिंह इंदा कमलेश धतरवाल सुनील सक्सैना संजय मिश्रा वीरमदेव सिंह विजय सिंह सोढा दुष्यंत सिंह अमरदीप सिंह गजे सिंह अरुण कुमार तथा अन्य गणमान्य लोगों के उपस्थिति रही।
अंत में भंवर सिंह कांधल ने सुश्री सिद्धि कुमारी को धन्यवाद ज्ञापित किया आपने अपने एमएलए कोटे से 400000 का कार्य करवाने के लिए स्वीकृति जारी की जिसका समारोह में सभी ने तालियां बजाकर सिद्धि कुमारी पूर्व विधानसभा विधायिका को धन्यवाद दिया
फाइनल मैचेस के परिणाम:-
अंडर 11 बालक बालिका में कृष्णा जोशी एंव उदयवीर सिंह को दोहरे खीताब।
अंडर 11 बालिका विजेता कृष्णा जोशी उपविजेता अक्षु तृतीय सुकृति रही
अंडर 11 बालक विजेता उदयवीर सिंह उपविजेता चंद्रआदित्य सिंह तृतीय वेदांत बंसल
अंडर13 बालिका विजेता कृष्णा जोशी उपविजेता अतिया तृतीय कनिष्का
अंडर 13 बालक विजेता उदयवीर सिंह उपविजेता वेदांत बंसल तृतीय अनिरुद्ध प्रताप सिंह
अंडर15 बालिका अंजली सिंह उपविजेता रिद्धिमा यादव तृतीय रश्मि जैन
अंडर 15 बालक विजेता अरमान बांठिया उपविजेता प्रांशु स्वामी तृतीय रूद्र प्रताप सिंह गौड़ रहे
सचिव भंवर सिंह कांधल
जिला टेबल टेनिस संघ बीकानेर


