Gold Silver

वसुंधरा राजे की सभा हुई, देवी सिंह भाटी ने दिखाई ताक़त, हालाँकि नहीं हुई भाजपा में वापसी , सियासत गरमाई

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीकानेर दौरे पर है । बीकानेर में
राजे की सभा हुई, देवी सिंह भाटी ने ताक़त, दिखाई, हालाँकि भाटी की भाजपा में वापसी नहीं हुई । इस मसले पर भाटी बोले की मेरे विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम राजे आई थी मेरा फर्ज था। साथ ही उन्होंने कहा की मैं अहसानफ़रामोश नहीं हूँ ना मेरा स्वभाव ऐसा । भाजपा में वापसी पर भाटी बोले की ये तय करना भाजपा का काम है। मेरी कांग्रेस के हाथ से हमेशा दूरी रही है।

Join Whatsapp 26