
रेलवे, RPSC सहित 7 विभागों में बंपर भर्ती:19 हजार से ज्यादा पद






जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्र और राज्य सरकार के 7 विभागों ने 19 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।
इनमें भारतीय रेलवे में 6265, नाबार्ड में 177, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 2996, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 47, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 990, RPSC में 43 और रेलवे सुरक्षा बल में 9500 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।
भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस के 6265 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें साउथर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3150 पदों पर जबकि ईस्टर्न रेलवे में कुल 3115 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


