Gold Silver

पूर्व परिवहन मंत्री ने इंटरचेंज की मांग को बताया सही

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहर । हेमेरां रूणिया बास शेरेरां में भारतमाला सडक़ परियोजना में लम्बे समय से इंटरचेंज की माँग कर रहे ग्रामीणों के बीच पहुँचकर पुर्व सार्वजनिक निर्माण व परिवहन मंत्री युनुस खान ने इंटरचेंज की माँग को वाजिब माँग बताया व केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री को अवगत कराकर इंटरचेंज कट पॉईंट बनाने का भरोसा दिलाया । मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने बताया कि सोमवार सुबह सर्किट हाउस में ग्रामीणों के साथ पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मुलाक़ात कर शेरेरां में इंटरचेंज कट पॉईंट की माँग का ज्ञापन देंगे ।पुर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष भागीरथ मुण्ड जाट महासभा के युवा जि़लाध्यक्ष रामकिशन चौधरी सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत रूणिया बास मण्डल महामंत्री संपत जोशी भाजयुमो जि़ला कार्यकारिणी सदस्य गजानंद शर्मा भाजयुमो रूणिया मण्डल अध्यक्ष गणपत गोदारा चोरूलाल गोदारा गणपत गोदारा जीवराज पुगलिया रूघाराम गोदारा रेंवतराम गोदारा श्रवणकुमार शर्मा  भुराराम गोदारा धर्माराम ज्याणी खेतीलाल पुगलिया मुकनाराम ज्याणी रामकिशन बुडिय़ा किस्तुराम गोदारा दुर्गाराम गोदारा ने किसानों को दिये छोटे पुलियों से आ रही समस्याओं का ज्ञापन दिया

Join Whatsapp 26