
राजस्थान में बारिश के बीच बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत, 8 लोग गंभीर, बीकानेर में बादलों ने डाला डेरा, विभाग ने दी चेतावनी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में शनिवार को दिनभर बारिश होती रही। बारिश के बीच बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। 8 लोग गंभीर झुलस गए। झुलसे लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है। घटना पाली में आज दोपहर रोहट थाना क्षेत्र में हुई।
SHO उदय सिंह ने बताया कि चोटिला गांव के पास जसंवत सिंह का खेत है। खेत में शनिवार को मूंग की फसल की कटाई की जा रही थी। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे बरसात आने पर काम कर रहे किसान एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। इस दौरान पेड़ पर बिजली गिर गई।
बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी 27 साल की रुकमा देवी, 52 साल की प्रेमी देवी और 35 साल की रूपी देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
20 साल के रघुवीर सरगरा, 19 साल के दुर्गाराम सरगरा, 40 साल के मानाराम सरगरा, 29 साल के कृष्णपाल सिंह और 18 साल के पूरण सरगरा, 31 साल के कैलाश गिरी, 58 साल के हनुवंत सिंह और 21 साल के दिनेश गिरी झुलस गए। सूचना पर विधायक ज्ञानचंद पारख और कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई भी रोहट हॉस्पिटल पहुंचे।
बीकानेर में अगले दो दिन में बारिश, विभाग ने किसानो को दी चेतावनी
बीकानेर में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक बादलों की आवाजाही रही। शनिवार दोपहर हवाओं की स्पीड तेज रही, लेकिन ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना रहा। बादलों की झुरमुट के कारण धूप -छांव का माहौल बना रहा।मौसम विभाग की मानें तो बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में आने वाले दो दिनों में बारिश हो सकती है। जिस तरह बादलों ने घेराबंदी की है, उससे प्रतीत होता है कि बारिश हो सकती है। माैसम विभाग ने भी दस अक्टूबर तक बारिश की भविष्यवाणी की है। उधर, पूर्वी राजस्थान में आज हल्की बूंदाबांदी हो रही है। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिख सकता है।मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि खरीफ की फसल अगर काटकर खेत में रखी गई है तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए। वहीं कृषि मंडियों में पहुंची फसल को भी अब सुरक्षित स्थान पर रखने का वक्त आ गया है। बारिश में ये कटी हुई फसल खराब हो सकती है। मौसम विभाग ने रबी की फसल की बिजाई, सिंचाई और छिड़काव को भी ध्यान रखना चाहिए।


