बीकानेर / पुलिस ने दो नकबजनों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

बीकानेर / पुलिस ने दो नकबजनों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के नया शहर थाना में नकबजनी की घटनाए लगातार हो रही हैं। शनिवार को नया शहर थाना पुलिस ने दो नकबजनों को गिरफ्तार किया है।

दोनों ने बीते दिनों एक मोबाइल की दुकान में नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था। नया शहर थाना प्रभारी वेदपाल शिवरान व उनकी टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है।

 

यह है पूरा मामला 

गणपति मोबाइल के मालिक धर्मराज ने छह अगस्त को मामला दर्ज कराया था कि उसकी दुकान से चार अगस्त को रात एक से डेढ़ बजे के बीच चोर ताला तोडकर अन्दर घुस गया और दुकान मे से 10 मोबाईल ले गए। इसमें ओप्पो, सेमसंग और टेक्नो के मोबाइल चोरी कर ले गए। जिसके EMI NO पुलिस को उपलब्ध कराए गए। मामले की जांच एएसआई महावीरसिह को सौंपी गई। पुलिस छानबीन में एजाज, सोनु अली को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, इस मामले में लिप्त एजाज उत्तरप्रदेश भाग गया। पुलिस ने उस पर दबाव बनाकर बीकानेर बुलाया और बाद में गिरफ्तार कर लया। इस मामले में एएसआई महावीर सिंह राजवी, साइबर सेल के दीपक यादव, कांस्टेबल संजय और छगन लाल की विशेष भूमिका रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |