
पूर्व CM वसुंधरा राजे कल बीकानेर में , देहात व शहर इकाई ने दूरी बनाई , शहर अध्यक्ष अखिलेश बोले – स्वागत के लिए तैयार, कल देख लीजिए , सबसे आगे मिलेंगे






– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार सुबह बीकानेर आएंगी।वसुंधरा राजे सुबह पौने दस बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर से रवाना होंगी और ग्यारह बजे देशनोक पहुंचेगी। वहां करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद एक बजे मुकाम पहुंचेगी। वहां भी दर्शन और पूजा करके बीकानेर शहर के लिए रवाना होगी। वो सबसे पहले बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी के निवास पर पहुंचेगी। जहां उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करेगी। इसके बाद देहात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सहीराम दुसाद और पूर्व मंत्री मानिक चंद सुराना के निवास पर पहुंचेगी। यहां भी दोनों वरिष्ठ भाजपा नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त करेगी।
इस पूरे कार्यक्रम को लेकर भाजपा संगठन पूरी तरह से मौन है। पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से जारी कार्यक्रम में शहर भाजपा को सूचना दी गई है लेकिन शहर व देहात भाजपा ने अपनी ओर से राजे के लिए कोई कार्यक्रम तय नहीं किया है। देहात व शहर इकाई ने राजे के कार्यक्रम से दूरी बनाई है। खुलासा न्यूज़ ने शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि दूरी जैसी कोई बात नहीं है । राजे के स्वागत के लिए तैयार है , कल देख लीजिए , सबसे आगे मिलेंगे । साथ ही उन्होंने बताया कि शहर भाजपा की और से कोई कार्यक्रम आजतक तय नहीं किया जाता है ।


