Gold Silver

बस रोककर ली तलाशी तो पुलिस हुई हैरान, मिला डोडा पोस्त

हनुमानगढ। सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कंपनी की बस से 4 किलोग्राम पोस्त बरामद कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।सदर पुलिस ने 4 किलोग्राम पोस्त बरामद कर एक बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई श्रीगंगानगर रोड पर स्थित एक निजी कॉलेज के पास नाकाबंदी के दौरान की। पुलिस ने बस रोककर तलाशी तो केबिन से पोस्त बरामद हुआ।
सदर पुलिस थाने के कार्यवाहक प्रभारी एसआई भजनलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव जंडावाली की रोही में रेयान कॉलेज फॉर हायर एज्यूकेशन के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस टीम ने निजी कंपनी की बस रूकवा कर ड्राइवर की तलाशी ली तो केबिन से 4 किलोग्राम पोस्त मिला। पुलिस ने पोस्त बरामद कर मौके से बस ड्राइवर टहल सिंह (42) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वार्ड 1, चाहुवाली पीएस तलवाड़ा झील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच टाउन थाना के एसआई पूर्णसिंह कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26