
दिवाली विशेष/ बंसल बाजार में आकर्षक बचत ऑफर, माह अक्टूबर का पोस्टर जारी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दिवाली से पहले बंसल ग्रुप द्वारा संचालित पंचशती सर्किल स्थित सूपर स्टोर बंसल बाजार में घरेलू रोजमर्रा के सामान पर आकर्षक बचत ऑफर दी जा रही है ।
माह अक्टूबर का बचत ऑफर पोस्टर आज जारी किया गया । इस मौके पर सुपर स्टोर के डायरेक्टर गौरव बंसल ने बताया कि यह सुपर स्टोर बीकानेर का पहला लोकल सुपर स्टोर है । बाहरी कंपनियों द्वारा संचालित स्टोरों की तुलना में बंसल बाजार में बीकानेर लोकल की मांग व आवश्यकता की वस्तुओं का विशेष ध्यान रखा जाता है । हमारे यहां ग्रॉसरी, कॉस्मेटिक, पर्सनल केयर, प्लास्टिक गुड्स, एफ एम सीजी आइटम, क्रोकरी , कटलरी, बैग, पर्स, व टॉयज आदि सभी प्रकार के सामान में विशाल रेंज उपलब्ध रहती है एवं होम डिलीवरी सुविधा भी उपलब्ध है साथ ही साथ खरीदारी पर आकर्षक उपहार भी दिए जाते हैं।


