बीकानेर में बदलने लगा मौसम, सप्ताह के अंत तक 20° तक आएगा पारा

बीकानेर में बदलने लगा मौसम, सप्ताह के अंत तक 20° तक आएगा पारा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर | मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं। इस सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। हालांकि दिन का तापमान 37 से 39 डिग्री पहुंच गया। आज यानी शुक्रवार को 39.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रहा। इसी वजह से दिन और रात के पारे के बीच 19 डिग्री का फर्क हो गया। हालांकि आने वाले दिनों में दिन का तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि रात के समय न्यूनतम तापमान में कमी आ रही है। रात कुछ ठंडी हो गई है लेकिन दोपहर में तेज गर्मी का अहसास अभी हो रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर के अंत तक पूरी तरह से बदलाव महसूस होगा।

वहीं विभाग ने बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में बारिश आठ अक्टूबर से शुरू हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि खरीफ की फसल अगर काटकर खेत में रखी गई है तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |