
पुलिस व व्यापारी आपसी सामंजस्य बनने से चोरियो पर अंकुश लगेगा






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ।
बीकानेर ।बढ़ती चोरियों से निजात के लिए लूणकरणसर पुलिस अधीक्षक की नई पहल।लूणकरणसर पुलिस अधीक्षक नारायण बाजिया और थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी ने लुणकनसर बाजार का निरीक्षण किया और व्यापारियों से बातचीत की उन्होंने व्यापारियों से कहा अगर पुलिस व्यापारी आपसी सामंजस्य बनाकर रखेंगे तो चोरिया नहीं होगी और चोरों को पकड़ने में आसानी रहेगी सभी अपने दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगा के रखे ताकि पुलिस को थोड़ी आसानी हो अपराधी तक पहुंचने में। सागर फोटो से लेकर पुराने बाजार तक घूमे और कई जगह व्यापारी से बातचीत भी की। इस अवसर पर लुणकनसर किराना संघ के अध्यक्ष नोरत मल अग्रवाल सुंदर अग्रवाल बी डी चोपड़ा पवन खेतान पंकज बुचा आदि शामिल थे।


