
मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की चेतावनी जारी की, बीकानेर सहित इन जिलों में अलर्ट घोषित






जयपुर। कोटा. प्रदेश में एक बार फिर आज से बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को 23 जिलों में बारिश का अलर्टजारी किया है। हाड़ौती में कई जगहों पर जोरदार बारिश का दौर चल रहा है। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र व मध्यप्रदेश में भारीबारिश होने से परवन नदी उफान पर आ गई है। आवागमन बंद हो गया है। भीम सागर बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू क
र दी है। कोटा में पूरी रात रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। शुक्रवार सुबह से काले बादल छाए हुए हैं।
भारी बारिश की चेतावनीकेंद्र के अनुसार 7 से 10 अक्टूबर तक अच्छी बारिश होने के संभावना है। 7 से 9 अक्टूबर के दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर वभरतपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं 8 से 10 अक्टूबर के बीच बीकानेर से जोधपुर संभाग के जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं।राजस्थान की ओर से शिफ्ट
केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही एक परिसंचरण तंत्र आंध्र प्रदेश तट पर बना हुआ है। वहींवातावरण के निचले स्तरों में ट्रफ लाइन तेलंगाना, विदर्भ, उत्तरप्रदेश से गुजर रही है। आगामी दिनों में यह राजस्थान की ओर शिफ्ट होगी।जिसके असर से बारिश बढ़ेगी। बारिश से फ सलों को नुकसान होने की आशंका है।बांध के गेट खोले
भीमसागर। कस्बे समेत समूचे क्षेत्र में दो दिन से जारी बारिश के दौर बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों की पक्की पकाई फसल नष्टहोने किसान चिंतित नजर आने लगे है। शुक्रवार सुबह भीमसागर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद उजाड़ नदी में पानी कीआवक होने से भीमसागर बांध का एक गेट आधा फीट खोलकर करीब 450 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई है। बांध स्थल पर दोदिन की बारिश 42 एमएम दर्ज की गई है। मनोहर थाना में परवन नदी में दो दिन से लगातार उफान जारी है।


