Gold Silver

लोन दिलवाने का झांसा देकर साढ़े छह लाख रुपए ठगे

बीकानेर। महिला को बड़ी राशि का लोन दिलवाने का झांसा देकर साढ़े छह लाख रुपए ठगने के आरोप में नयाशहर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ के केस दर्ज किया है । मुक्ताप्रसाद के रहने वाले हाल यूनिट मैनेजर भारत फाइनेंस इंसोरेंस लिमिटेड इंडसइड बैंक ने पुलिस को बताया कि ब्रांच ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में महिलाओं को लोन देकर सहायता प्रदान करती है । बैंक के फील्ड ऑफिसर श्रीगंगानगर निवासी गुरविंद्र व महादेववाली के कोजूराम ने महिलाओं को झूठ बोलकर बड़ी राशि का लोन दिलवाने का झांसा दिया । इतना नहीं पांच महिलाओं का लोन जो पहले से चल रहा था । उसकी राशि ले ली । यहां तक महिलाओं की लोन की किश्त भी जमा नहीं करवाई । बैंक ने जब महिला सदस्यों से संपर्क किया तो मालूम चला कि दोनों फील्ड ऑफिसर लोन की राशि व किश्त वसूल चुके है । दोनों ने मिलकर महिलाओं के छह लाख 46 हजार 508 रुपए हड़प लिए ।

Join Whatsapp 26