
जानलेवा के हमले का आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में





बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में नमाजियों पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां ने बताया कि गोपेश्वर बस्ती के कुम्हारों के मोहल्ला निवासी मेहरदीन को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में थाना पुलिस में सर्वोदय बस्ती निवासी शाबिर खान ने सितम्बर माह में मामला दर्ज करवाया था कि मेहरदीन ने अपने भाई हमीरद्दीन व रिश्तेदार के साथ मिलकर बीस सितम्बर को मुझ पर और मेरे साथी अजीज खान पर नमाज अता करने के बाद जानलेवा हमला किया था। जिसकी नामजद रपट कोटगेट थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मेहरदीन के खिलाफ धारा 323,341,307 व 143 के तहत मामला दर्ज किया। गौरतलब रहे कि हमले के बाद से मेहरदीन फरार चल रहा है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |