बीकानेर : गंगाशहर में मारने की नियत से पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास , ऐसे बचाई अपनी जान

बीकानेर : गंगाशहर में मारने की नियत से पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास , ऐसे बचाई अपनी जान

– गंगाशहर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के गंगाशहर थान क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मी पर जान से मारने की नियत से बोलेरो गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी डिवाइडर पर गिरने की वजह से बच गए।
इस संबंध में थाने के सउनि ईश्वर सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच थानाधिकारी सुभाष बिजारणीया कर रहे है। यह घटना भीनासर चुंगी नाके पर वक्त देर रात्रि को करीब 2.30 बजे की है।

 

जानकारी के अनुसार बीती रात गंगाशहर थाना क्षेत्र की भीनासर चुंगी नाके पर कांस्टेबल मामराज 2115 ने बीकानेर की तरफ से आ रही एक बोलेरो को रोकने का ईशारा किया। लेकिन बोलेरो चालक ने बोलेरो रोकी नहीं बल्कि जान से मारने की नीयत से मामराज पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि मामराज डिवाइडर की दूसरी तरफ गिरा, इस वजह से बच गया। घटना पर एएसआई ईश्वरङ्क्षसह ने बोलेरो नंबर आरजे 07 यूए 2832 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। धारा 307, 332, 353 भादस व 3 पीडीपी एक्ट के तहत दर्ज इस मामले की जांच थानाधिकारी कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26