Gold Silver

क्षत्रिय समाज ने सदैव समाज की नई दिशा देने का कार्य किया है-भाटी

बीकानेर । क्षत्रिय समाज ने सदैव नेतृत्व कर सभी को नई दिशा देने का कार्य किया है,इस समाज को अपने पूर्वजों के त्याग,संघर्ष एवं सामाजिक हितार्थ कार्यों से प्रेरणा ले कर अपनी शक्ति को पहचानते हुए सभी को साथ ले कर चलने का कार्य करना चाहिए I पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने स्थानीय वेटरनरी ऑडीटोरियम में महाराव शेखाजी संस्थान बीकानेर द्वारा आयोजित जयंती समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ये विचार व्यक्त किए I भाटी ने कहा कि ग्रामों में आज भी लोगों में परस्पर भ्रातृत्व भावना कायम है और वो शहरों की अपेक्षा अधिक संगठित हैं,बीकानेर में इस तरह के संगठित आयोजन को देख कर प्रतीत होता है कि शहरों में भी परम्परागत सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियाँ हो सकती है I भाटी ने महाराजा गंगा सिंह, महाराव शेखाजी एवं राव बनीर को क्षत्रिय समाज की महान विभूतियां बताते हुए कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है I उन्होनें सभी लोगों को चेताया कि हमारे पूर्वज जिस तरह बसावट और सुव्यवस्थित रिहायश करना जानते थे वर्तमान में हम वैसा नहीं कर पा रहे हैं और अव्यवस्थित बसावट प्रचलन में है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं I भाटी ने ग्रामीण पृष्ठभूमि,ऑर्गेनिक खेती एवं पेस्टीसाइड मुक्त अनाज और शुद्ध दूध एवं पेयजल पर ध्यान देने का आह्वान किया I
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को इंगित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एक सुन्दर नवाचार है I उन्होनें तीनों महान विभूतियों की जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्वों और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आग्रह किया I विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि कुशवाहा वंश का आदर्श वाक्य यतो धर्मस्ततो जय: रहा है जिससे तात्पर्य जहां धर्म होता है वहीँ विजय होती है I उन्होनें कहा कि ऐसी महान शख्सियतों की जयंती समूचे देश भर में मनाई जानी चाहिए ताकि सबको प्रेरणा मिले, उन्होंने गीता को आधार बना कर जीवन जीने की बात कही I विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर जगमाल सिंह राठौड़ ने महाराजा गंगा सिंह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होनें प्रजा के हितों का ध्यान रखना सिखाया I
विशिष्ट क्षत्रिय सभा के संभाग अध्यक्ष अतिथि कर्ण प्रताप सिंह सिसोदिया ने कहा कि संस्थान द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम जहां युवाओं को प्रेरित करेगा वहीँ समाज के लिए नवीनतम गतिविधियों मार्ग प्रशस्त करेगा I प्रोफेसर सुमन कँवर सांडवा ने इस अवसर पर कहा कि क्षत्रियों की परंपरा और महिलाओं की श्रमसाध्यता ने प्रत्येक के लिए राह रोशन की है I उन्होनें कहा कि परंपरागत रवायतों का स्थान आधुनिकता कभी नहीं ले सकती I डॉ नरेंद्र सिंह खींवनसर ने राव बनीर जी के कार्यों एवं जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला I महाराव शेखाजी संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य डॉ प्रकाश सिंह शेखावत ने संस्थान के उद्देश्यों और विभिन्न गतिविधियों पर वक्तव्य देते हुए कहा कि संस्थान सभी वर्गों और समाजों के हितों की पैरवी करने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है I संस्थान के अध्यक्ष सेवा निवृत्त आर ए एस भवानी सिंह शेखावत ने महाराव शेखाजी के जीवन चरित्र उनके व्यक्तित्व एवं वीरोचित कार्यों पर प्रकाश डालते हुए संस्थान की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मे बताया I कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक बजरंग सिंह रॉयल ने इस आयोजन को सुखद बताया और ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता पर जोर दिया I कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व सभी अतिथियों ने महाराव शेखाजी,महाराजा गंगा सिंह जी एवं राव बनीर जी के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया I इसके पश्चात संस्थान के कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों को साफा,शॉल एवं माला पहना कर उनका सम्मान किया I कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 15 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिनमें प्रथम प्रयास में आई ए एस में चयनित जयंत सिंह राठौड़, राज्य न्यायिक सेवा में चयनित रिचा शेखावत एवं त्रिलोचना राठौड़,ताईक्वाडों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता हर्षिता शेखावत,बेडमिंटन में नेशनल खिलाड़ी भुवनेश्वरी राठौड़,राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड विजेता अभय प्रताप सिंह शेखावत,राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अनेक बार पुरस्कृत सामाजिक कार्यकर्ता सरिता राठौड़, बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभा शाली विद्यार्थि अंशी जोधा, पूर्वशी शेखावत,तरुण सिंह शेखावत,प्रेरणा भाटी,प्रतिभा भाटी,मूमल शेखावत,मंशा भाटी एवं लक्षा राठौड़ शामिल थे I कार्यक्रम का संचालन कृषि विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ मंजू राठौड़ ने किया I

Join Whatsapp 26