
बीकानेर में विजयदशमी/ हजारों की संख्या में लोग एक साथ निकले तो रास्ता हो गया जाम






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । करणी सिंह स्टेडियम के चारों और यातायात को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस और थानों की पुलिस ने व्यवस्था संभाल रखी थी। इसके बाद भी रावण दहन होते ही चारों तरफ रास्ते जाम हो गए। हजारों की संख्या में लोग एक साथ निकले तो भीमसेन चौधरी सर्किल, आकाशवाणी सर्किल, दीनदयाल सर्किल, एम.एन. अस्पताल के पास भारी भीड़ हो गई। यहां से यातायात सामान्य करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा।


