कलरव में मिलेगी होनहार को मोटरसाईकिल

कलरव में मिलेगी होनहार को मोटरसाईकिल

बीकानेर। आमतौर पर मेधावी विद्यार्थियों को नकद राशि,लैपटॉप या प्रतीक चिन्ह मिलते तो सुना होगा। लेकिन शहर की एक स्कूल ऐसी भी है जो अपने होनहार विद्यार्थी को मोटरसाईकिल देने जा रही है। जी हां वैद्य मघाराम कॉलोनी में स्थित सूरज बाल बाड़ी सीनियर सैकण्डरी स्कूल वार्षिकोत्सव के दौरान यह नवाचार देखने को मिलेगा। दस जनवरी को गोकुलधाम में होने वाले इस आयोजन में स्कूल के होनहार देवेन्द्र स्वामी को दसवी बोर्ड की जिला मैरिट में पांचवा स्थान प्राप्त करने पर स्कूल प्रबंधन की ओर से उपहार स्वरूप मोटरसाईकिल दी जाएगी। स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कुमार स्वामी ने बताया कि इस सत्र में स्कूल के चालीस साल पूरे होने के उपलक्ष में प्रबंधन ने कक्षा दसवी और बारहवीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अल्टो कार,97 प्रतिशत अंक लाने पर टीएम मोटरसाईकिल व 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर हीरो होण्डा मोटरसाईकिल पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। इसके अलावा नकद राशि से भी होनहारों को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रबंध निदेशक निर्मला स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य अतिथि सेवानिवृत सहायक लेखाधिकारी बजरंग लाल स्वामी,विशिष्ट अतिथि वास्तुविद आर के सुतार,ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र व्यास ममू महाराज,शिक्षाविद गिरिराज खैरीवाल होंगे। अध्यक्षता ललिता देवी करेगी। स्वामी ने बताया कि चालीस साल के इस सफर में स्कूल में शिक्षा के साथ साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियां,अध्यापक-विद्यार्थी संवाद,मोटिवेशनल शिविर,कैरियर गाइडेंस शिविर,नियमित टेस्ट सीरिज जैसे आयोजन भी होते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |