
ग्रामीण इलाकों में ठंडक का अहसास, बीकानेर शहर में अब भी दिन में तेज गर्मी, गर्मी से लोग परेशान






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ग्रामीण इलाकों में भले ही रात में ठंडक का अहसास होने लग गया हो, लेकिन बीकानेर शहर में अब भी दिन में तेज गर्मी से लोग परेशान है। बीकानेर, श्रीगंगानगर, पिलानी, बाड़मेर, जैसलमेर, बूंदी, जोधपुर, जालोर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहता है।
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट देखें तो सबसे सर्द रात हनुमानगढ़ के संगरिया क्षेत्र में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हनुमानगढ़ के अलावा चूरू, सीकर में भी तापमान लगातार कम हो रहा है। इधर बीकानेर, नागौर, चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है।
बीकानेर 38 20.6


