
पीजी प्रवेश प्रक्रिया 6 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन






बीकानेर। सरकारी कॉलेजों में स्नातकोत्तर के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू हुई थी, जो 6 अक्टूबर तक चलेगी। कॉलेज शिक्षा से जुड़े जानकारों के अनुसार अंतिम तिथि बढऩे की भी संभावना है। डूंगर महाविद्यालय की 1160 सीटों पर तथा महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय 360 सीटों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। पीजी प्रवेश के बाद इस बार स्नातकोत्तर स्तर पर विज्ञान, विधि एवं शिक्षा संकाय में सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी।
एलएलएम प्रथम वर्ष के लिए आवेदन कल तक
बीकानेर. राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एलएलएम प्रथम वर्ष की ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए विद्यार्थी गुरुवार तक आवेदन कर सकेंगे। प्राचार्य डॉ. भगवानाराम बिश्नोई ने बताया कि इस दौरान 40 सरकारी सीटें हैं तथा इतनी ही सेल्फ फाइनेंस स्कीम की सीटें हैं। इसके लिए अभी तक 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्राचार्य डॉ. बिश्नोई ने बताया कि पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ सत्यापन के लिए सभी मूल दस्तावेज को साथ लेकर आना होगा। प्रवेश सूची का प्रकाशन व प्रवेश संबंधी आपत्ति 10 अक्टूबर व प्रवेश सूची का प्रकाशन 11 अक्टूबर को होगा।


