Gold Silver

बीएसएफ की बाइक राइडर्स रैली का लूणकरणसर में गर्व अभिनन्दन

 

लूणकरणसर। बीएसएफ की बाइक राइडर्स रैली का लूणकरणसर यूथ आईकॉन मनोज जाखड़ हनुमान मंदिर मे और महिपाल सिंह लखाऊ टाइगर फोर्स द्वारा आस्था होटल मैं मंगलवार को भव्य स्वागत के साथ गर्व अभिनन्दन किया गया। हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुंची यह बाइक रैली 2 अक्टूबर को पंजाब के अटारी से रवाना हुई है जो 2168 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 11 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया नामक स्थान पर पहुँचेगी।बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट महेश चंद जाट और दयाल सिंह ने जानकारी देकर बताया कि कमांडिंग ऑफिसर अवधेश कुमार और महिला ऑफिसर शिवांशु के नेतृत्व में निकली रैली में 15 पुरुष और 15 महिला राइडर शामिल है। वहीं चार राइडर रिजर्व में भी हैं। मेडिकल टीम प्रभारी डॉ. पंकज भी शामिल रहे। आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के अंतर्गत गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश मे यह रैली आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य भारत की एकता अखंडता को बनाए रखना और युवाओं को नशे से दूर कर उन्हें सही राह पर लाना है।गर्व अभिनन्दन के दौरान एडवोकेट मनोज कुमार जाखड़, बजरंग धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष पवन खेतान, पूर्व सरपंच ओम आजाद पूर्व उप प्रधान अजय गौड़, राजूराम बिजारणियां, हंसराज थोरी, नारायण सिंह चौधरी, दीनदयाल मुद्गल, अमजद हुसैन, भूराराम मान मुखराम सारण महावीर सिंह सागरमल सारस्वत, देवीराम खाती फकीरचंद सोखलअनिल स्वामी, साहबराम लेघा सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे। और आस्था होटल में महिपाल सिंह राजेश सारस्वत मुकेश पूनिया राकेश मुंड हेमंत बिजारणिया आदि शामिल थे ।

Join Whatsapp 26