असामाजिक तत्वों ने विधवा के पेट की रोटी छीनी






बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले बुंलद होते ही जा रहे है अब तो बदमाशों ने सड़क पर लगे खोखों को भी अपना निशाना बना रहे है। जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद सेक्टर नंबर 6 में एक विधवा बुजुर्ग महिला पुष्पा देवी ने अपने पेट भरने के लिए पान का खोखा लगा रखा है। लेकिन ये खोखा बदमाशों के आंखों की किरीकिर बना हुआ था जिसको लेकर बीती रात्री को खोखे को आग के हवाले कर दिया जिससे उसमें रखा सारा समान जलकर नष्ट हो गया।। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रखी है जिसमें तीन नकाबपोश इस घटना को अंजाम दिया है।


