
बीकानेर / जूनागढ़ के सामने दो बड़ी सड़कें बंद, गलियों से जा रहे भारी वाहन, ट्रैफिक पुलिस तक नहीं, हनुमान बेनीवाल ने की कलक्टर से बातचीत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इन दिनों बार-बार बीकानेर यात्रा कर रहे लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने लोगो की समस्याओं को सुनी उसके बाद जूनागढ़ के सामने स्थित सड़को का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में यह सामने आया की सीवरेज लाइन डालने के लिए सड़को को खोदा गया और उसके बाद 15 दिनों में सड़को को दुरस्त करना था, लेकिन जिम्मेदारों ने दो माह से अधिक समय व्यतीत होने के बावजूद सड़को की स्थिति नही सुधारी जिससे लोगो को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जूनागढ़ के सामने दो प्रमुख रास्ते 15 दिन से बंद, रोज़ 50 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे है ।
वहीं बुधवार को दशहरे का मेला ऐसे है ,ऐसे में इस रास्ते से हजारों लोगो का आना-जाना होगा, मैने मौका स्थिति देखकर तत्काल बीकानेर जिला कलक्टर को दूरभाष पर सड़को का तत्काल दुरस्तीकरण करवाने व दशहरे के मेले के लिए रास्ते को सुधारने के निर्देश दिए वही सीवर लाइन के कार्य की गुणवता की जांच करवाने के निर्देश भी दिए ।


