
बीकानेर / गिरफ्तार शुदा आरोपी से एक फोन व एक फुलङा बरामद, आरोपी से गहन अनुसंधान जारी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नापासर पुलिस ने फोन व सोने का फुलङा चोर को गिरफ्तार किया है । दौराने अनुसंधान आसूचना संकलन कर सुरजाराम हैडकानि मय जाब्ता ने वांछित अभियुक्त देवाराम उर्फ देवीलाल उर्फ देबू पुत्र करणीदान उर्फ करणाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी मुण्डसर पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर को सींथल से मुण्डसर रोड पर गिरफ्तार किया गया। दौराने अनुसंधान मुल्जिम की ईतला अनुसार एक नोकिया फोन कीपैड व सोने जैसी धातु का फूलडा बरामद किया जा चुका है। मुल्जिम से प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
यह है पूरा मामला
11.09.22 को परिवादिया ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि रात्री करीब 1.30 बजे देवाराम मेरे घर में भीत कुदकर अन्दर आ गया व मेरे सिर के पास रखा फोन उठाया तो मुझे जाग आ गयी तथा जाते जाते मेरे गले मे पहने हुए 11 फुलड़ा जो सोने के है झपटा मारकर छिनकर ले गया। व जब मैने जोर से हल्ला किया तो मेरी बच्ची व बच्चा भी जाग गया व उसे रोकने का प्रयास किया तो मेरी बच्ची को धक्का मारकर गिराकर भाग गया व मेरे गेट से बाहर जाकर मुझे फोन व फुलड़ा दिखाकर धमकी देने लगा वगैरा वगैरा रिपोर्ट पेश करने पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश श्री सुरजाराम HC 3126 को सुपुर्द की गई।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
जगदीश उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नापासर , सुरजाराम हैडकानि. 3126 , सुमित कानि. 1382 , चुन्नीलाल कानि 1567 पुलिस थाना नापासर।


