
KHULASA Android App: DC नीरज ने ने लॉन्च किया खुलासा का ऐप, जानते रहो पल पल का अपडेट , अभी डाउनलोड करें






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खुलासा न्यूज़ लाया हैं KHULASA Android App, पहले से और भी बेहतर, हर वक्त अपडेटेड रहने के लिए | यहां आपको मिलेंगी खबरें।
खुलासा ने नया ऐप लॉन्च किया है। मोबाइल की मदद से बीकानेर व संभाग और देश विदेश सहित राजनीति से जुड़ी जानकारी इस ऐप पर मिल सकेंगी। ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस ऐप का मकसद आपको अपडेटेड रखना है।
आज यानी मंगलवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन में खुलासा का एंड्रायड ऐप लॉन्च किया है। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि बीकानेर में न्यूज़ पोर्टलों में खुलासा एक नई ऊँचाई की और अग्रसर है । साथ ही खुलासा नवाचार में अग्रणी रहता है । अब खुलासा ने KHULASA Android App लॉन्च किया जिससे ज़िलेवासी पल पल की खबरों से अपडेट रहेंगे।
इस मौक़े पर खुलासा के संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया, उपसंपादक शिव भादानी व श्रीमती कृष्णा कंवर और राजेश छगानी उपस्थित थे।
सबकुछ आपको मिलेगा एक साथ सिर्फ खुलासा ऐप पर, तो आज ही डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.khulasaonline


