
असमाजिक तत्वो ने बिखेरा सामान,घटना कैमरे में कैद देखे रिपोर्ट…






बीकानेर।
शहर के मुक्ता प्रसाद सेक्टर नं. 6 पर स्थित एक पान की दुकान में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में दुकान को जला दिया और सारा सामान बिखेर दिया। सुबह जब दुकानदार विधवा महिला पुष्पा मौके पर पहुंची तो पान की दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ मिला और जिसमें आग लगाने का प्रयास भी किया गया जिससे दुकान में रखा सामान कुछ हद तक जल भी गया है जिसको जला देख आस पास के स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद सेक्टर नं. 6 के पास पान की दुकान के मालिक महिला ने सोमवार की रात्रि को सारा सामान सही सलामत रखकर दुकान के ताले लगाए थे। वहीं रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वो ने पान का खोखा जलाने का प्रयास किया और दुकान में रखा सारा सामान तहस नहस कर दिया। सारी घटना कैमरे में दर्ज हो गई जिसमें 3 नकाबपोश दिखाई दे रहे है।


