
बीकानेर / कितनी है संपत्ति ? , बैंक खातों और लॉकर लो खंगालने की तैयारी में एसीबी, अब हो रही है पूछताछ






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर चौकी ने पटवारी को जैसलमेर के एक मामले में गिरफ्तार किया है।एसीबी के एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि आरोपी से पूछताछ अभी जारी है। गोपाल सिंह के करणी नगर स्थित मकान पर भी छानबीन की जा रही है। साथ ही उसके बैंक खातों और लॉकर भी एसीबी भी खंगालने की तैयारी में है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा कि उसके पास कितनी संपत्ति है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, गोपाल सिंह राजपुरोहित नामक पटवारी के पास जैसलमेर के रामगढ़ का अतिरिक्त कार्यभार है। उसने एक किसान नूर मोहम्मद के खेत की खातेदारी देने के नाम पर चालीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसी मांग को पूरा करने के लिए सोमवार को बीकानेर के एमएन अस्पताल के पास मुलाकात की। नूर मोहम्मद ने जैसे ही बीस हजार रुपए दिए, एसीबी के सीआई आनन्द मिश्रा की टीम ने दबोच लिया। दरअसल, नूर मोहम्मद पहले ही एसीबी को इस आशय की शिकायत कर चुका था। जिसकी पुष्टि होने के बाद एसीबी ने कार्रवाई का जाल बिछाया था।


