Gold Silver

कोटगेट थाने को आखिरकार डेढ़ महीने बाद मिला थानेदार 

बीकानेर। पिछले लंबे समय से खाली पड़ी कोटगेट थानाधिकारी कुर्सी रविवार को भर गई। सीआई प्रदीप सिंह चारण ने आज थानाधिकारी का पदभार संभाल लिया। दरअसल, जब से सीआई मनोज माचरा का यहां से ट्रांसफर हुआ तब से थानाधिकारी की कुर्सी खाली पड़ी थी। हालांकि माचरा के ट्रांसफर के बाद एसपी ने ट्रैफिक इंचार्ज सीआई प्रदीप चारण को कोटगेट थाने की कमान दी थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते चारण कमान को संभाल नहीं पाए। अब चारण ने पदभार ग्रहण किया है।

Join Whatsapp 26