Gold Silver

ठगी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर । कोटगेट पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र की गरीब महिला को बहुत बड़ी राहत दी है। मामला लाखों की ठगी का है। 18 दिसंबर को रानी बाजार निवासी संतोष देवी डाकोत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका एसबीआई बैंक में खाता है, जिसमें से दो लाख दस रूपए किसी ने निकाल लिए हैं। थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि एक गरीब महिला के लिए ये रकम बहुत ज्यादा बड़ी होती है, इसलिए मामले को अतिगंभीर मानते हुए जांच टीम गठित की गई। एसपी साहब व वृताधिकारी सदर के निर्देशानुसार थानाधिकारी के नेतृत्व में उनि सविता मय कानि चंद्रप्रकाश व कानि कुंभाराम मय टीम ने जांच शुरू की, तो पता चला कि पैसा ऑनलाईन ठग विक्रमङ्क्षसह पुत्र विजयसिंह राजपूत निवासी चौतीना कुंआ ने परिवादिया के खाते में सेंधमारी की है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सारी रकम बरामद कर ली है।

Join Whatsapp 26