शालिनी दक्षिण कोरिया में बिखरेगी अपनी कला की महक कला जगत में खुशी की लहर

शालिनी दक्षिण कोरिया में बिखरेगी अपनी कला की महक कला जगत में खुशी की लहर

 

बीकानेर।ग्वांगझू कोरिया में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में जयपुर आर्ट सम्मिट की ओर से क्रॉस बॉर्डर आर्ट कनेक्ट प्रोग्राम में गुलाबी नगरी के तीन कलाकार शिल्पकार हंसराज चित्रभूमि, भारतीय अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रितुल खंडेलवाल एवं आधुनिक परम्परागत कला की जानकार एव पर्यावरण विशेषज्ञ शालिनी अग्रवाल भाग लेंगे।

जयपुर आर्ट सम्मिट के संस्थापक शैलेंद्र भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान हंसराज चित्रभूमि रज-शिल्पांगन का लाइव डेमो देंगे, रितुल खंडेलवाल राजस्थान की समकालीन चित्रकला पर ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन देंगी और शालिनी अग्रवाल कला चर्चा में पारंपरिक कला व आधुनिक कला विषय पर अपना व्याख्यान देगीं ।

अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में जयपुर आर्ट सम्मिट की ओर से जा रहे 12 कलाकारों को वहां के आर्ट स्टूडियो, म्यूजियम और लाइव लैंड स्केचिंग के लिए सियोल और बुसान शहर का भी भ्रमण कराया जाएगा। यह तीनों कलाकार सोमवार को 10 दिनों की कला यात्रा पर कोरिया के लिए रवाना होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |