Gold Silver

विद्यार्थियों ने दिया शांति और अहिंसा का संदेश

 

बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसबी उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं आज 2 अक्टूबर के अवसर पर गांधी और शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने गांधी जी के प्रिय तीनों भजनों को हारमोनियम और तबले के साथ लयबद्ध तरीके से गाया। विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया। विद्यार्थियों ने अपने उद्बोधन में शांति और अहिंसा के संदेश को जीवन में अपनाने हेतु बल दिया। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के इस प्रयास को सराहा तथा उन्हें प्रेरित किया कि प्रत्येक स्थिति में अपने धैर्य को बनाए रखने तथा अहिंसा को अपनाना ही सर्वश्रेष्ठ धर्म है। शास्त्री जी ने हमें सदैव सत्य एवं  कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया तथा गांधी जी ने हमें अहिंसा पर चलना सिखाया। समस्त कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों के द्वारा ही किया गया।

Join Whatsapp 26