
बीकानेर से खबर- घर के सामने युवक को थाप-मुक्कों से पीटा, 2 के खिलाफ केस दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। घर के सामने युवक को थाप-मुक्कों व लातों से मारपीट करने का मामला कालू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह घटना थाने के गारबदेसर में रविवार को 7 बजे की है। परिवादी भागुराम पुत्र लिखमाराम नायक निवासी गारबदेसर का आरोप है कि दीपक पुत्र छोटूराम आचार्य व राजूराम पुत्र श्रवणराम नायक ने मेरे घर के सामने मेरे साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। इस पर कालू पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 34 भादसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सउनि अमराराम को सौंपी गई।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |