Gold Silver

बीकानेर / दूर ही खोल दिए थे जूते, 12 लाख रुपए से ज़्यादा के ज़ेवरात व नक़दी पार की , रसोई में रखे फ्रिज से दूध भी ले गए

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । लूणकरनसर कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाना तो दूर पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई हैं। इससे कस्बेवासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश हैं।
ताज़ा मामला कालू कस्बे का है , जहाँ चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों का माल पार कर लिया है। चोर सामान निकालने के बाद खाली डिब्बियां घर के पास ही फैंककर चले गए। चोरी के बाद से अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। न सिर्फ इस चोरी की, बल्कि लूणकरनसर सर्किल में हो रही अन्य चोरियों का खुलासा भी नहीं हो रहा है।

कालू निवासी हरीराम बोहरा का परिवार खाना खाने के बाद घर के दो कमरों के सोए हुए थे। शुक्रवार की देर रात चोरों ने घर में घुसकर दो कमरो में रखे संदूक का ताला तोड़ते हुए एक लाख 70 हजार रुपये की नकदी समेत दस लाख रुपये की लागत के जेवरात ले गए। शनिवार को कमरे में पहुंची पीड़ित की पत्नी को सामान बिखरा मिला। जिसे देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। पत्नी व पुत्रवधू के गहनों में चांदी की पांच जोड़ीपाजेब, सोने की मूर्त 6,सोने की अंगूठी 5, डोरा सोने के दो,सोने के लूंग पांच,एक किलो चांदी के बर्तन, पांच जोङी बच्चों की पाजेब,कान की बाली तीन जोङी व अन्य आभूषण चोर ले गए।गिरधारी बोहरा ने बताया कि चार लोगों के पैरों के निशान मिले है।चोर श्रीडूंगरगढ़ रोड़ से आये थे, दो खेत व एक प्लाट की तार काटकर मौहल्ले की तरफ घुसे थे। गांव में तथा कई घरों के आसपास नंगे पैर घूमने के निशान भी मिले है। वहीं चोरी के बाद एक खेत में खाली डब्बे जमीन में गाड़ कर गये है। चोर चोरी करने के बाद घर की रसोई में रखे फ्रिज से दूध भी ले गए।

 

Join Whatsapp 26