
लव फन लर्न स्कूल – गरबा रास कार्यक्रम आयोजित






बीकानेर। नवरात्रि का त्योहार शुरू होते ही गरबा और डांडिया रास का रंग पूरे देश में छा जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को लव फन लर्न स्कूल में नवरात्रि पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर तीसरी तक के सभी छात्र-छात्रा व शिक्षक-शिक्षिकाएं रंग-विरंगे पोशाकों से सुसज्जित डांडिया की धुन पर खुब थिरके। इस अवसर पर मां दुर्गा की स्तुति वंदना के साथ-साथ डांडिया से संबंधित एक से एक गाने बजे जिससे विद्यालय का प्रांगण भक्तिमय हो गया। विद्यालय के चेयरमैन श्री नारायण बाहेती, अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती एवं मुख्य अतिथि एसडीएम मैडम स्वाति गुप्ता द्वारा माँ की आराधना और आरती कर समारोह की शुरूआत की गई, जिसके बाद सामूहिक गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा एकल नृत्य प्रतियोगिता और समूह नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया। डांडिया रास में अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। विद्यालय के चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने गरबा और नवरात्रि के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा कि माँ शक्ति की पूजा करने का एक उपाय नृत्य है और इतना ही नहीं शास्त्रों में नृत्य को ध्यान का एक तरीका बताया गया है। इसलिए, हमारे छात्रों को यह अनुभव देने के लिए स्कूल में गरबा उत्सव का आयोजन किया गया है। विद्यालय अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने कहा कि पहले गरबा गुजरात की शान हुआ करता था. लेकिन आजादी के बाद से गुजरातियों के प्रांत से बाहर जाने के बाद, यह परंपरा अन्य राज्यों में भी पहुंच गई है। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने सभी छात्र- छात्राओं को दूर्गापूजा एवं दशहरा की बधाई दी एवं साथ ही कहा कि त्योहार को सुरक्षित ढंग से मनायें एवं आसपास के लोगों का भी ख्याल रखें। एकल नृत्य प्रतियोगिता के बेस्ट तीन परफ़ॉर्मर को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया और सभी भाग लेने वाले बच्चों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन मैडम सुधा, रेनू और रेखा ने किया।


