
बीकानेर में एक्सीडेंट, IAS के माता पिता हुए घायल, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर के पास एक ट्रोले ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में आईएएस जितेन्द्र सोनी के माता-पिता सहित चार व्यक्ति घायल हो गए। चारों घायलों को टोल एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मलकीसर हरियासर के बीच घटना बताई जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=En0OQb4UpKc


