यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! बीकानेर/ इस ट्रेन के समय में फिर हुआ बदलाव






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । तकनीकी कारणों से रणकपुर एक्सप्रेस पुराने समय सारणी पर चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 14707/14708 बीकानेर- दादर- बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस जिसकी समय सारणी को 01 अक्टूबर से परिवर्तित किया गया था। अब यह ट्रेन अगले आदेशों तक अपने पूर्व समय सारणी पर ही चलेगी। अर्थात गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर- दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 7.50 बजे बीकानेर स्टेशन से दादर के लिए रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14707 दादर-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय सुबह 11.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।


