
बीकानेर से खबर / बाइक से पेट्रोल निकाल जलाने का किया प्रयास, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नोखा के राजेंद्र पेट्रोल पंप पर पैसे नहीं देने पर बाइक जलाने के मामले में अब एक मुक़दमा दर्ज करवाया गया है । नोखा पुलिस थाने में रमजान ने रामपाल,महेन्द्र निवासी माडिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना झंवर पेट्रोल पंप के पास नोखा में 29 सितम्बर की सुबह करीब पौने बारह बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे देने का कारण पुछा तो आरोपी अभद्रता करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी पर बाइक से पेट्रोल निकालकर ऊपर उड़ेल दिया और जला दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


