
सीएम गहलोत का बीकानेर दौरा कल, ये रहेगा सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम






सीएम गहलोत का बीकानेर दौरा कल, ये रहेगा सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।बीते दिनों राजस्थान में हुए सियासी ड्रामे के बाद फिलहाल प्रदेश में आगामी सियासत को लेकर सुगबुगाहट चल रही है इसी बीच मुख्यमंत्री गहलोत दिल्ली से जयपुर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत कल बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम के तहत करीब 7 घंटे अशोक गहलोत बीकानेर संभाग में रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे अशोक गहलोत जयपुर से प्रस्थान करेंगे। जिसके बाद साढ़े दस बजे नाल एयरपोर्ट, 10:40 पर नाल एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 11 बजे करण्ी सिंह स्टेडियम पहुंचेगे। जहां पर सीएम गहलोत जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का अवलोकन करेंगे। करीब साढ़े बारह बजे बीकानेर से प्रस्थान कर डेढ़ बजे तक हनुमानगढ़ पहुचेंगे। जहां पर राजीव गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक का अवलोकन करेंगे। जिसके बाद तीन बजे हनुमानगढ़ से रवाना होंगे और साढ़े तीन बजे गंगानगर पहुचेंगे। जहां पर अम्बेड़कर ग्राउण्ड में ग्रामीण ओलम्पिक का अवलोकन करेंगे। शाम करीब पांच बजे श्रीगंगानगर से निकलकर सूरतगढ़ एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। करीब साढ़े पांच बजे सूरतगढ़ से जयपुर के लिए रवाना होंगे।


