
बीकानेर में सर्दी का सितम! 8 वीं तक की कक्षाओं में 2 दिन और अवकाश






बीकानेर में सर्दी का सितम !
कलक्टरअंकल की नौनिहालों को राहत
8वी तक की कक्षाओं में 2 दिन का अवकाश
कलक्टर कुमारपाल गौतम ने जारी किए आदेश
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड के चलते बीकानेर जिले में सभी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 2 दिन और अवकाश घोषित किया गया है। कलक्टर कुमारपाल गौतम ने नौनिहालों को राहत देते हुए 2 दिन का अवकाश के आदेश जारी किए है।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने एक आदेश जारी कर जिले में मावठ व अत्यधिक शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सरकारी, गैर-सरकारी और सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त छात्र-छात्राओं के लिए 2 दिन (7 व 8 जनवरी) का अवकाश घोषित किया है।
गौतम ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक रहेगा।


