
नवरात्रि विशेष : चमत्कारी गढ़ गणेश मंदिर में रात्रि जागरण व महाप्रसादी का हुआ आयोजन, संत बाबूलाल ने दी भजनों की प्रस्तुतियां






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जैसलमेर रोड स्थित चुंगी चौकी के पास चमत्कारी गढ़ गणेश मंदिर में आज यानी गुरुवार को महाप्रसादी व जागरण का आयोजन किया गया । आयोजनकर्ता रामनिवास आचार्य व गणेशाराम गेधर ने बताया की हर वर्ष की भाँति इस बार भी नवरात्रि के चौथे नवरात्रि को गढ़ गणेश मंदिर में महाप्रसादी व जागरण आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में गायक कलाकार दऊ गाँव के संत बाबूलाल ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। रात्रि जागरण व महाप्रसादी में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।


