
एयर इंडिया के किराए में 50 फीसदी तक छूट, स्टूडेंट्स समेत 14 अलग-अलग कैटेगरी में मिलेगा फायदा






जयपुर। हवाई सफर करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया ने किराए में राहत दी है। कंपनी ने बेसिक किराये में 50 फीसदी तक की छूट दी है। कंपनी ने 12 कैटेगिरी में आने वाले लोगों को किराए में अलग-अलग छूट देने का फैसला किया है। इसमें सीनियर सिटी और स्टूडेंट्स भी शामिल है, इन्हें 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। ये छूट आज से लागू की गई है।
एयर इंडिया की ओर से जारी एक सर्कुलर के मुताबिक देश में 60 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के लोगों को अपनी फोटो आईडी दिखाने के आधार पर किराए में छूट दी जाएगी। साथ ही 12 से 26 एजग्रुप के स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट्स को भी छूट दी जाएगी। स्टूडेंट को अपनी आईडी के साथ ही कॉलेज या स्कूल का जारी आईडी कार्ड भी दिखाना होगा। इन दोनों कैटेगिरी के लोगों को बेसिक फेयर में 25 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने आम्र्ड फोर्स से जुड़े व्यक्तियों, युद्ध में शहीद हुए सैनिक की विधवाओं, गेलेंट्री अवार्डी, अर्जुन अवार्डी, कैंसर पीडि़त समेत अन्य कैटेगिरी में आने वाले लोगों को भी छूट दी है, जो 50 फीसदी की है।
डॉक्यूमेंट नहीं दिखाए तो जब्त होगी टिकट की राशि
सर्कुलर के मुताबिक टिकट बुक करवाने के बाद यात्री अगर चेकइन के समय संबंधित डॉक्यूमेंट की ऑरिजनल कॉपी नहीं दिखाता है तो उसकी टिकट कैंसिल करके उसके पैसे जब्त कर लिए जाएंगे। केवल टैक्स राशि को वापस किया जाएगा। इसलिए यात्रा के दौरान छूट लेने वाले व्यक्ति को अपनी ओरिजनल आईडी और रिलेटिव डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे।
इन कैटेगिरी में आने वाले लोगों को मिलेगा 50 फीसदी की छूट
आम्र्ड फोर्स
पैरा मिलेट्री फोर्स
युद्ध में शहीद हुए सैनिक की विधवा और सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स, असम राइफल और सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन के जवानों की विधावाओं को।
जनरल रिजर्व इंजीनीयर फोर्स के व्यक्ति
युद्ध में दिव्यांग हुए अधिकारियों को
गैलेंट्री अवार्डी सिविलियन्स
राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त पुलिस के जवान व अधिकारी
अर्जुन अवार्डी
नेत्रहीन व्यक्ति
कैंसर पीडि़त मरीज
पैरों से चलने में असक्षम व्यक्ति


