
कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) के क्षेत्र में आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया अपना परचम






बीकानेर। आर्मी पब्लिक स्कूल बीकानेर के छात्रों द्वारा किया गया कृत्रिम बुद्धिमता के क्षेत्र में अनूठा आविष्कार । आर्मी पब्लिक स्कूल बीकानेर की प्राचार्या श्रीमती नीना सिंह के अनुसार विद्यालय के कंप्युटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमान योगेश शर्मा के निर्देशन में ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों टीम लीडर वंश, एशवीर, आकाश, अमन, एवं अशवंध ने कृत्रिम बुद्धिमता , (AI) बूटकेंप के अंतर्गत अपनी रचनात्मकता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक ऐसा अनूठा और अद्भुत आविष्कार किया है जिससे देश के सीमा क्षेत्रों में घुसपैठियों और अवांछित व्यक्तियों को तत्काल पहचानकर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का नाम है “फेस डिटैक्शन एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम’ जो कि कंप्यूटर विज़न तकनीक पर आधारित है । विद्यार्थियों का दूसरा आविष्कार है “एआई अनेबल्ड ओब्स्टेकल अवोईडिंग स्मार्ट कार, एक ऐसी कार जो अल्ट्रासोनिक सेंसर तकनीक द्वारा निर्मित है जो कि मार्ग में आने वाले अवरोधों को पहचानकर दुर्घटना की संभावना समाप्त कर देती है और स्वतः ही अपना रास्ता बदल लेती है ये सभी प्रोजेक्ट भविष्य के डिजिटल इंडिया की झांकी करते हैं


