
बीकानेर में पारा 37 डिग्री के पार, अभी और बढ़ सकता है तापमान, प्रदेश में 1 अक्टूबर से थम जाएगी बारिश






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में बारिश का दौर कमजोर पड़ने के साथ ही गर्मी के तेवर तेज होने लगे हैं। रेगिस्तानी इलाके जैसलमेर, बीकानेर, जालोर में पारा 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में बुधवार सुबह से आसमान साफ रहने से तेज धूप निकली।
प्रदेश में अगले 5 दिन अधिकांश हिस्सों में मौसम ड्राई रहेगा। तापमान में इजाफा होगा। अभी जो भी छुटपुट बारिश का दौर चल रहा है, वो 1 अक्टूबर से थम जाएगा।
जयपुर के साथ ही आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, करौली, धौलपुर, उत्तरी-पश्चिम राजस्थान गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, चूरू समेत कई जिलों में मौसम पूरी तरह ड्राई और क्लियर है।


