
राह चलते युवक को पीटा,पीबीएम में भर्ती






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में एक राह चलते युवक के साथ मारपीट के बाद युवक को गंभीर हालात में पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार कालूबास निवासी मुनीराम जाट पर शनिवार रात के साथ सात-आठ युवकों ने लाठी सरियों से हमला बोल दिया। जिससे मुनीराम घायल हो गया। उसे घायलावस्था में ट्रोमा सेन्टर भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि मुनीराम नेशनल हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर सामने ही एक होटल पर गया। जहां पर जाकिर कलाल,नवीन कलाल,पवन सुथार,भैरूसिंह राजपूत,अरूण तावणियां,हरिओम पुरोहित व 8-10 अन्य आएं और मुनीराम पर ताबडतोड़ सरियों व लाठियों से मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद होटल मालिक व वहां स्थित लोगों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया और पुलिस को तत्काल इंतला दी। तब तक मारपीट करने वाले वहां से फरार हो गये। पुलिस ने घायल मुनीराम को पहले स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती करवाया। जहां से पीबीएम रैफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है।


